संदीप बरनवाल/न्यूज11भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना पुलिस ने हजारीबाग जिला के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चुगलामो से दो लोगो को गिरफ्तार किया है. उक्त गांव की अनिता देवी एवं हरलाल प्रसाद पर साजिश के तहत रुपये के लालच में एक मंदबुद्धि युवक के साथ जबरन विवाह करने का आरोप एक नाबालिग ने लगाया था. अक्टूबर माह में अनिता देवी हरलाल प्रसाद एवं रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के कोराबे निवासी नीतीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से सभी फरार चल रहे थे.
नाबालिग लड़की की बुआ अनिता देवी उसे पूजा के बहाने अपने घर चुगलामो ले गई थी. रुपये के लालच में हरलाल प्रसाद के संपर्क में आकर नाबालिग को रुपये लेकर गोला थाना क्षेत्र के कोराबें निवासी 35 वर्षीय नीतीश कुमार के साथ गुपचुप तरीके से विवाह करवा दिया था. बाद में नाबालिग की नानी ने इसका विरोध किया था. व नाबालिग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.