संदीप बरनवाल/न्यूज11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को जिला गव्य विकास पदाधिकारी दीपेंद्र सिंह द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को पशुओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई. महिलाओं को बताया गया कि अपने अपने घरों में गाय पालते है तो उनकी सेवा उचित रूप से करें एवं उनका स्वास्थ्य का उचित ख्याल रखें. इसमें आपको विभाग की ओर से सहयोग किया जाएगा. साथ ही गाय की विभिन्न नस्लों के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई. इनकी नस्लों की पहचान करने, उनके बीमारियों का पता करने, उनके विभिन्न लक्षणों की जानकारी रखना सभी पशुपालकों को जरूरी है. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई. पशुओं के गर्भाधान, रख-रखाव, बीमारियों की जानकारी एवं पशुओं के रखने का स्थान की विस्तृत जानकारी दी गई. गाय-भैंस को हमेशा स्वच्छ पानी, चारा एवं उचित दवा देने की सलाह दी गई. अधिक दूध प्राप्त करने के लिए किस प्रकार से गाय या भैंस की सेवा करने की आवश्यकता है.
बीमारियों के लक्षणों का पता करना आवश्यक है. मुखिया अमित कुमार से बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के कारण पंचायत की महिलाएं पशु पालन का कार्य करती है लेकिन इनकी सेवा एवं उचित इलाज नहीं कर पाती है. इस लिए जिला गव्य विकास पदाधिकारी से आग्रह कर एक प्रशिक्षण आयोजित करने का आग्रह किया गया और जिला पदाधिकारी ने पंचायत के लिए जो समय दिया इसके लिए पूरे पंचायत की ओर से आभार प्रकट किया. मुखिया अमित कुमार ने महिलाओं से आग्रह किया कि अपने पशुओं का देखभाल एवं पशुओं के बीमारियों से बचाव के लिए प्रशिक्षण अयोजित किया गया है जिससे आप सभी अपने अपने पशुओं का उचित देखभाल कर सकें. समय समय पर आपको विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा. मौके पर उपमुखिया संदीप कुमार गुप्ता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरबिंद गुप्ता, रविन्द्र प्रसाद, सुकेश कुमार, रंजीत कुमार, अशोक यादव, राजेश यादव, योगेंद्र कुमार यादव, मीना देवी, लीलावती देवी, मुन्नी देवी, रुबिता देवी, रूबी देवी, रंभा देवी, मुंद्रिका देवी, इंदू देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया.