न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर एकतरफा प्यार की हैवानियत की गवाह बनी हैं. कैंट इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर चाकुओं से हमला कर सड़क को खून से रंग डाला. इतना ही नहीं हमले के बाद युवक ने खुद पर भी चाकू से वार कर अपना गला रेत लिया. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
क्या है पूरा मामला?
यह खौफनाक घटना दिल्ली कैंट के व्यस्त इलाके में हुई हैं. चश्मदीदों के अनुसार, एक युवक ने अचानक एक लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. लड़की चीखती रही, लेकिन लोग सहमे खड़े रह गए. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी युवक ने चाकू से खुद का गला भी काट लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की और आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई नहीं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था लेकिन फिलहाल बात नहीं हो रही थी. इस मामले की पुलिस की जांच जारी हैं.
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हैं. एक महीने पहले आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में भी एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से हमला कर उस पर बाथरूम क्लीनर एसिड फेंक दिया था. लड़की की किसी और से सगाई होना युवक को रास नहीं आया था और उसने उसे सजा देने के लिए इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया.