न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड की दुनिया में अक्सर कहा जाता है कि रील और रियल लाइफ में फर्क होता है लेकिन सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का विलेन रियल लाइफ में भी विलेन ही निकला. मुंबई पुलिस ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले नाइजीरियाई नागरिक विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को 11.58 करोड़ रूपए की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया हैं. वसई की क्राइम ब्रांच यूनिट-2 पिछले एक महीने से ओनुवाला की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. आखिरकार सोमवार को एवरशाइन सिटी, वसई ईस्ट स्थित एक फ्लैट से उसे दबोच लिया गया. महेश अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर ओनुवाला ड्रग्स की जमाखोरी कर रहा था.
पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से 22.865 किलो एमडी ड्रग्स और 48 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत 11.58 करोड़ रूपए से अधिक बताई जा रही हैं. इतना ही नहीं ओनुवाला को इससे पहले भी ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका हैं.विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला ने 'सिकंदर' के अलावा तमिल फिल्म 'गुड बैड अग्ली', मशहूर सीरियल 'अनुपमा' और 'CID' में भी विलेन का रोल निभाया हैं. फिलहाल पुलिस विक्टर से पूछताछ कर रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं.