न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश से एक सिरफिरे आशिक का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते एक लड़की को बदनाम कर दे दिया. इतना ही नहीं उसने लड़की को परेशान करने के लिए बेहद सनसनीखेज तरीका अपनाया. सिरफिरे युवक ने पहले लड़की की फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और फिर लड़की के घर के बाहर भी चिपका दिया. जिसके बाद लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर उपनगर में रहने वाली एक युवती उस समय हैरान रह गई जब सुबह उसने अपने घर के बाहर दीवार पर अलग-अलग लड़कों के अश्लील तस्वीरें चिपकाई देखीं. यह देखकर युवती डर गई. उसने अपनी मां को इन पोस्टरों के बारे में बताया. इसके बाद मां-बेटी ने दीवारों से कुछ पोस्टर हटाए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल 23 वर्षीय युवती की जान-पहचान रवि शर्मा नाम के युवक से थी. रवि शर्मा ने युवती से दोस्ती कर उसके कुछ फोटो हासिल कर लिए थे. वह उससे एकतरफा प्यार करने लगा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा. युवती ने जब इनकार कर दिया तो शातिर रवि शर्मा ने न सिर्फ इन फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील बना दिया बल्कि युवती को अलग-अलग युवकों के साथ भी दिखाया. उसने ये फोटो युवती के घर के आसपास और दरवाजे पर चिपका दिए. युवती अपनी मां के साथ पोस्टर लेकर ग्वालियर थाने पहुंची और रवि शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया.