न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में SIT ने निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया हैं. इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर पलामू लाने की तैयारी की जा रही हैं. इस बात की पुष्टि पलामू के सीनियर पुलिस अधिकारी ने की हैं. बता दे कि, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में रविवार की देर रात भरत पांडेय और दीपक साव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दीपक और भरत पर रामगढ़ में कई मामले दर्ज थे. दोनों की कोयलांचल के इलाके में दूसरे गिरोह के साथ वर्चस्व की लड़ाई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में SIT का भी गठन किया हैं.
11 लोगों पर एफआईआर दर्ज
दरअसल, दीपक साव और भरत पांडेय गैंगवार मामले में चैनपुर थाना में कुल 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया हैं. इन सभी पर बीएनएस की नौ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं. भरत पांडेय के पिता के आवेदन पर रामगढ़ पतरातू के रहने वाले निशि पांडेय, निशांत सिंह, आकाश तिवारी, विकास तिवारी, विकास साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह अनिल यादव, अमित साव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैं. भरत पांडेय के पिता ने बताया है कि 8 महीने पहले ही भरत जेल से बाहर निकाला था और विकास तिवारी के इशारे पर लगातार उसे धमकी दी जा रही हैं.