झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जनवरी 02, 2025 जमशेदपुर में कारमेल जूनियर कॉलेज के पास अपराधियों ने ऑटो चालक को मारी गोली
प्रभात कुमार/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर सोनारी थाना अंतर्गत कारमेल जूनियर कॉलेज के पास अपराधियों ने ऑटो चालक सूरज प्रामाणिक को गोली मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सूरज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सोनारी पुलिस को दी. घटना स्तर पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. इधर सूचना मिलते ही सिटी एसपी कुमार शुभाशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे. सीटीएसपी ने कहा एक टेंपो ड्राइवर जिसका नाम सूरज प्रमाणिक उसे गोली लगी. उसे इलाज के एमजीएम अस्पताल भेजा गया हैं. मामले की छानबीन की जा रही हैं. इधर मृतक सूरज प्रमाणिक के भाई का कहना है कि मनोज जैसवाल और कल नामक युवक के साथ चार-पांच साल पहले होली के दिन मारपीट हुई थी. इस मारपीट में सूरज प्रमाणिक के आंख में चोट लगी थी, जिसके बाद उसकी आंख खराब हो गई थी. वही उसके भाई ने कहा उसके बाद सूरज के साथ मारपीट हुई थी. इसके बाद हम लोगों ने सुनाई छोड़ दिया था और परसुडीह में रह रहे थे. भाई सोनारी कदम टेंपो चलाया करता था, जिसको मनोज जायसवाल और कल के ही द्वारा गोली मारी गई हैं.