न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश भर में आज (3 अक्टूबर) से शारदीय नवरात्र का शुभ आरंभ हो गया है. शारदीय नवरात्र के अवसर पर सभी मंदिरों और कई हिन्दू घरों में माता के कलश की स्थापना की गई है. सभी ने पहले दिन माता की जोत जलाकर सुख समृद्धि की कामना की. वहीं शक्ति की पूजा को लेकर हर जगह बन रहे पंडालों में काम तेजी से जारी है. पहले दिन सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखें को मिली. माता के आगमन पर सभी मंदिरों को सजा दिया गया है. हर गली और चौराहों पर माता के भजन बजते हुए नजर आए. पहले दिन माता के पहले रूप की पूजा की गई. मां दुर्गा का पहला रूप शैलपुत्री का है. सभी भक्तों ने आज शैलपुत्री की पूजा की और मां को चुनरी, नारियल और मिठाई का भोग लगाया.
निकाली गयी कलश शोभायात्रा
नवरात्र के पहले दिन शहर से लेकर गांव तक के कई मंदिरों में महिलाओं और कुमारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाला. कलश शोभायात्रा के दौरान सभी माता के जयकारे लगा रहे थे. इस जयकारे की गूंज ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक रंग में ढाल दिया था.
पंडालों को दिया जा रहा है अंतिम रूप
देश में बन रहे हर पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी सभी पंडाल लगभग तैयार हो गए हैं. इस बार हर जगहों पर काफी सुंदर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं मूर्तिकार भी देवी दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को जल्द अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. पूजा के पांचवें दिन कई पूजा पंडालों के पट भी खोल दिए जाएंगे.