न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा सरकार ने CET (Common Eligibility Test) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा पाने का एक बेहतरीन अवसर हैं. इस परीक्षा का स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा, जो उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा लाभ हैं. आवेदन की प्रक्रिया अब ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और यह प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए आसान और सुविधाजनक बनाई गई हैं. हालांकि इस बार सीईटी नीतियों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है, जिनका असर चयन प्रक्रिया पर पड़ सकता हैं.
महत्वपूर्ण बदलाव और चयन प्रक्रिया
सामाजिक और आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 अतिरिक्त अंक अब नहीं दिए जाएंगे, जिससे चयन में पारदर्शिता बढ़ेगी.
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अन 10 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, पहले यह संख्या 4 गुना थी. इससे अधिक उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट का मौका मिलेगा और प्रतियोगिता और भी कड़ी हो सकती हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ग्रुप C के पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए जबकि ग्रुप D के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
ऐज लिमिट
आयु सीमा 18 से लेकर 42 साल तक रखी गई हैं. जिससे काफी सारे युवा इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रूपए शुल्क देना होगा.
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रूपए हैं.
महिलाओं, पूर्व सैनिकों और अन्य वर्गों के लिए 25% छूट दी गई है यानी उन्हें कम शुल्क देना होगा.
बाकी की जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.