न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. इस छह दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य विषय 2047 के लिए एक विकसित ग्रामीण भारत का निर्माण है. इसके अंतर्गत देश के ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की स्थापना करना और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को प्रोत्साहित करना शामिल है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस महोत्सव की जानकारी दी थी. पीएमओ के अनुसार, यह महोत्सव ग्रामीण भारत की उद्यमिता और सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है, जो 4 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसका केंद्रीय विषय 'विकसित भारत 2047 के लिए एक ग्रामीण भारत का निर्माण' है, जबकि इसका आदर्श वाक्य 'गांव बढ़े, तो देश बढ़े' रखा गया है.
महोत्सव का एक प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता के माध्यम से सशक्त बनाना है. इसके साथ ही, यह सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों और विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों को एकत्रित कर सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन की योजना बनाने का अवसर प्रदान करेगा. ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन तरीकों के उपयोग पर चर्चा को प्रोत्साहित करना भी इस महोत्सव का एक महत्वपूर्ण पहलू होगा, साथ ही भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत प्रदर्शनों और प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा.