गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: पाथरा पंचायत अंतर्गत बेहेडा गांव में शुक्रवार शाम को पश्चिम बंगाल के नगरदीप से श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका पहुंचने के बाद दर्शन पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार सुबह से ही चरण पादुका का दर्शन तथा मस्तक में लगाने को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्तों के द्वारा बताया गया कि यह वही चरण पादुका है जो की चैतन्य महाप्रभु पहनते थे.कृष्णावतार चैतन्य महाप्रभु ने संसार को प्रेम का संदेश दिया है. यही संदेश घर-घर पहुंचाने को चरण पादुका ब्रज दर्शनों में आई हैं.बेहेडा में शनिवार चरण पादुका का महाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण, पंचगव्य एवं पंचामृत (दूध, दही, घी , शहद, मिश्री) द्वारा संपन्न किया गया.
कार्यक्रम के प्रमुख नित्यानंद दास ने पादुका का परिचय देते हुए कहा कि यह दिव्य पादुका जिसका हम दर्शन कर रहे हैं. नवद्वीप के धामेश्वर मंदिर में निवास करती है और यह भगवान चैतन्य की मूल पादुका है, जिसे व्यक्तिगत रूप से भगवान धारण करते थे. उन्होंने कहा कि भगवान चैतन्य ने संन्यास लेने से पूर्व अपनी पत्नी विष्णुप्रिया देवी को ये पादुकाएं भेंट स्वरूप प्रदान की थी. जिनकी सेवा विष्णुप्रिया देवी ने आजीवन व्यक्तिगत रूप से की. आज भी इन दिव्य पादुकाओं का नवद्वीप स्थित धामेश्वर महाप्रभु मंदिर में प्रतिदिन पूजन किया जाता है. आज हमारे लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमें उनका दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
इस अवसर पर महाप्रभु के पादुकाओं का पूजन, भगवान् गौरांग के महान भक्त सर्वभूमा भट्टाचार्य द्वारा लिखी नामावली के पवित्र 108 नामों का उच्चारण करते हुए चरण कमलों में स्वर्ण पुष्प, कनक पुष्प अर्पित करते हुए किया गया. उसके बाद भगवान चैतन्य के 108 नामों का जाप करते हुए दिव्य पादुका पर पुष्प अर्पित किया गया.इस अवसर पर कमिटी के द्वारा पंडाल में हजारों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.