प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती क्षेत्र लात पंचायत के टोंगारी गांव में सीआरपीएफ की डी/11 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. कमांडेंट याद राम बुनकर के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी पिताबासा पांडा, डिप्टी कमांडेंट सोमनाथ यादव और कंपनी कमांडर वेद प्रकाश के नेतृत्व में जवानों ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को बैग, कॉपी, पेन और पेंसिल वितरित की गई. इन सामग्रियों को पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी. बच्चों ने पढ़ाई के प्रति अपनी रुचि और उत्साह को बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही कड़कड़ाती सर्दी में बुजुर्गों, असहायों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कम्बल पाकर वृद्धों के चेहरे पर राहत और संतोष दिखाई दिया.
द्वितीय कमान अधिकारी पिताबासा पांडा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ न केवल सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाती है बल्कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए भी तत्पर रहती हैं. सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए सीआरपीएफ ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का प्रयास करती हैं. सीआरपीएफ के इस पहल को स्थानीय ग्रामीणों ने खूब सराहा. उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ समाज में एकता और विश्वास का माहौल बनाती हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक उपनिरीक्षक माला बैठा, उपनिरीक्षक मधुकर थोसार, विक्रम प्रताप सिंह, प्रियम कुमार, पंकज गुप्ता, रामकुमार पाठक, सौरभ कुमार, प्रकाश ठाकुर, रमेश कुमार, सुशील उरांव, मुकेश मांझी और विद्यासागर समेत अन्य जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई.