देश-विदेशPosted at: जुलाई 24, 2024 CTET Answer Key Out: सीटेट ने जारी किया आंसर शीट, आपत्ति जताने पर लगेंगे प्रत्येक प्रश्न पर इतना रुपए
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सीबीएससी सीटेट जिसकी परीक्षा 7 जुलाई को ली गई थी इसका आंसर सीट जारी कर दी गई है. बता दें कि आंसर सीट ऑफिशियल साइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है. इच्छुक कैंडिडेट CTET Answer Key 2024 डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं. CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. इस परीक्षा को देने वाले छात्र अपने आंसर का चेक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर किसी को डाउट है तो वह आपत्ति चता सकता है. हां इसके लिए उम्मादवार को शुल्क जमा करना होगा. बता दें कि यह परीक्षा 136 शहरों के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी. आंसर की को जानने की इच्छा रखने वाले छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके पेपर 1 और 2 के लिए उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करनी होगी. उत्तर पर आपत्ति जताने वाले छात्र को प्रति प्रश्न 1000 रुपए भुगतान करने होंगे. शुल्क का भुगतान क्रेडिट या डेबिट तरीके से किया जा सकता है. पिछला बार ये परीक्षा 21 जनवरी को हुई थी औऱ आंसर की 7 फरवरी को जारी की गई थी. बता दें कि उम्मीदवार को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट उनके डिजीलॉकर अकाउंट में डिजीटल फार्मेट में मिलेगा. सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट डिलीटल रुप में हस्तांतरित किया जाएगा. सर्टिफिकेट व मार्क्सशीट में सुरक्षा बढ़ाने के लिए क्यू और कोड भी होगा. मोबाइल एप्प का प्रयोग कर स्कैन व वैरिफाइ किया जाएगा.