न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: किसी भी विश्वविद्यालय के बैचलर्स प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा 2024 पास करना जरूरी है. चाहे आप आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स (Arts, Science or Commerce) तीनों स्ट्रीम में से किसी एक में एडमिशन लेना चाहते हों, इस परीक्षा को पास करना जरूरी है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ इस परीक्षा की भी तैयारी करते रहें क्योंकि बोर्ड परीक्षा खत्म होते ही CUET UG आयोजित की जाएगी. इस वर्ष की परीक्षा 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी.
जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारियां
बता दें, इस परीक्षा का आयोजन बीते वर्ष से ही चालू हो गया था. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा का आयोजन करती है. पेपर दो से तीन स्लॉट में आयोजित किया जाता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस विषय के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए है. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है. मोटे तौर पर पेपर तीन पालियों में आयोजित किया जाता है, हालांकि अंतिम समय में बदलाव हो सकता है.
नेगेटिव मार्किंग है
यह पेपर तीन खंडों में विभाजित है. पहला खंड A और B है, यह भाषा का है. दूसरा खंड डोमेन विषय का है और तीसरा खंड सामान्य परीक्षण है, यह वैकल्पिक है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए उत्तर ध्यान से लिखें. मार्किंग स्कीम की बात करें तो यह इस तरह से है कि सही उत्तर के लिए प्लस 5 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर के लिए माइनस 1 मिलता है, जिसका यह अर्थ हुआ की 1 अंक काट लिया जाता है.
जानें आपको कितना समय मिलता है
बता दें, खंड A और B यानी भाषा के पेपर में 60 में से 50 प्रश्न दोनों भाषाओं में पूछने होंगे. इसे सॉल्व करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है. सेक्शन दो यानी डोमेन विषय में 45/50 में से 35/40 प्रश्न हल करने होंगे. इसके लिए भी 45 मिनट का समय मिलता है. कुछ विषयों के लिए एक घंटे का समय दिया जाता है. सेक्शन थ्री यानी जनरल टेस्ट में 60 में से 50 प्रश्न पूछने होंगे. इसे सॉल्व करने के लिए कैंडिडेट्स 60 मिनट का वक्त दिया जाता है. विवरण ctet.nic.in पर जांचा जा सकता है.