न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम विज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात में बदल सकता है. अगले 24 घंटे में चक्रवात मिधिली भयंकर रूप ले सकता है. चक्रवात मिधिली कुछ ही समय में बांग्लादेश तट से गुजर सकता है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र भयंकर चक्रवात का रूप ले रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा त्रिपुरा और मिजोरम में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. नागालैंड, मणिपुर, असम और मेघालय में आज बारिश होने ने की संभावना जताई है.
इन क्षेत्रों में होगा चक्रवात का सबसे ज्यादा असर
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इमें दक्षिण 24 परगना, पूर्वी नमेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा. नादिया और पूर्वी बर्दमान जिले शामिल हैं. पूरे राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्ता से हवाएं चलेंगी. हालांकि, कई जिलों में हल्की ही बारिश की संभावना जताई गई है. यह चक्रवात मोंगला और खेपुपाड़ा के बीच से होकर गुजरेगा.
IMD ने बुलेटिन में बताया कि, यह कम दबाव का क्षेत्र उत्तर से उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और तूफान का रूप ले लेगा. शनिवार यानी आज सुबह यहां हवाओं की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है. चक्रवाती दबाव का क्षेत्र अभी बंगाल की खाड़ी में उत्तर और उत्तरपूर्व में है. यह दीघा से 460 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में है. चक्रवात का रूप लेने के बाद यह बांग्लादेश तट की ओर तेजी से बढ़ेगा. इसके अलावा तमिलनाडु में भी 20 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने मछुआरों को किया सावधान
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के तटीय इलाकों में भी तूफान की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने मछुआरों को सावधान किया है और 16 से 18 नववंबर के बीच समंदर में उतरने से रोका गया है. कोलकाता में भी हल्की बारिश शुक्रवार को ही होना शुरू हो गई थी. इसके अलावा शहर में आज भी भारी बारिश की संभावना है.