न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 25 वर्षीय मजदूर ने ज्यादा बिजली बिल आने से तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सूचना मिली कि कुशालपुर गांव में शुभम नामक युवक ने बुधवार सुबह अपने घर के कमरे में हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक, सुबह उसका शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता महादेव का आरोप है कि 'हमें 1,09,021 रुपये का बिजली बिल मिला था. शुभम ने विभिन्न दफ्तरों में जाकर 16,377 रुपये का भुगतान किया. 15 दिन भी नहीं बीते थे कि उसे फिर से 8000 रुपये का बिल थमा दिया गया. इसके बाद युवक तनाव में आ गया और उसने फांसी लगा ली. ' उन्होंने बताया कि शुभम दिहाड़ी मजदूरी करता था. वह गरीबी में जी रहा था. पिता के मुताबिक आत्महत्या की कोई और वजह नहीं है. शुभम बिल को लेकर काफी परेशान था. वह यह बिल कैसे भरेगा? ऐसे में वह बिजली बिल को लेकर काफी तनाव में था.