न्यूज11 भारत
बुढ़मू/डेस्कः- जनता जागृति विकाश केंद्र के सौजन्य से मंगलवार को विश्वकर्मा पुजा के अवसर पर आरिद स्थित संस्था के प्रोजेक्ट भवन सभागार में निःशुल्क प्रतिभा निखार कार्यक्रम के तहत नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन . इस दौरान क्षेत्र के प्रतिभागियों के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में आस पास गांव टोला के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे. और संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष अजय नारायण प्रसाद एवं कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को शिल्ड एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया. वहीं केंद्रीय अध्यक्ष अजय नारायण प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा हमारी संस्था जनता एवं युवा पिड़ियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है. साथ ही इस मंच के माध्यम से छुपे हुए प्रतिभा को तराशने के लिए मौका देती है. और ऐसे कार्यक्रम का आयोजन लगातर होती रहती है. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष गीता देवी, सचिव जितेंद्र सोरेन, कोषाध्यक्ष जिवार्धन प्रसाद, प्रयोजना संरक्षक महावीर महतो, जिलाध्यक्ष सुनीता देवी, तुलसी कुशवाहा, राजकुमार, द्वारिका साव, प्रमोद साव, लियाकत अंसारी, रूपलाल महतो, बसंत महतो, पंकज गांझी,तुलेश्वर कुमार, अमीत टाना भगत, मनोज प्रभात, मोहन साव, फुलेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित थे.