न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई खवाबों का शहर माना जाता है पर क्या होगा अगर इस शहर को कोई बर्बाद करना चाहे. भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत कर दिया गया हैं.
क्या है असली वजह
दरअसल, कुछ खुफिया एजेंसियों ने मुताबिक त्योहारों के दौरान आतंकवादी हमले की आशंका जताई गई है, जिसके बाद पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. महत्वपूर्ण स्थानों जैसे हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा जांच तेज कर दी गई हैं.
महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष निगरानी
मुंबई पुलिस और सुरक्षा बलों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर मॉक-ड्रिल करने के निर्देश दिए है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. शहर के प्रमुख स्थानों पर एडवांस तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल करके निगरानी बढ़ा दी गई हैं. पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी को अपने क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं.
क्राइम ब्रांच और एटीएस का व्यापक अभियान
शहर की सुरक्षा में क्राइम ब्रांच, Anti Terrorist Squad (एटीएस), और स्थानीय पुलिस एक साथ काम कर रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं. पुलिस ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की हैं.
सतर्कता की अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सावधानी रखने की अपील की हैं. त्योहारों के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण, सुरक्षा एजेंसियां विशेष रूप से सतर्क है और किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.