न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक ट्रेन हादसा हुआ. मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे के पास हुई है.
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ. हादसा के बाद बागमती एक्सप्रेस के छह कोच नीचे उतर गए. हादसे में 19 लोग घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंची. जो इस स्टेशन की चेन्नई से दूरी 41 किमी है.
बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस को मुख्य लाइन से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई थी. लेकिन, ट्रेन लूप लाइन में चली गई. इसी लूप लाइन पर पहले मालगाड़ी खड़ी थी. इस दौरान बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई. हादसे में 12 से 13 कोच डिरेल हुई. और एक कोच और पार्सल वैन में आग लग गई. हादसे के दौरान बागमती एक्सप्रेस की स्पीड 75 KMPH थी.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद यात्रियों को मदद प्रदान करने के लिए चिकित्सा और रेलवे सहायता दल घटनास्थल पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, 19 लोग घायल होने की खबर है. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि सामने नहीं आई है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.