देश-विदेशPosted at: सितम्बर 17, 2024 बेटी ने की मां की ह'त्या, प्रेम प्रसंग था वजह
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:10 सितंबर को रायगढ़ जिले के खालापुर में संगीता जोरे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को उसकी बेटी भारती जोरे और उसके प्रेमी संतोष नांदगांवकर ने अंजाम दिया था. संगीता ने सुबह-सुबह अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. वही अपनी मां को चुप कराने के लिए भारती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. भारती ने मां के हाथ-पैर पकड़े जबकि संतोष ने कंबल से संगीता का गला घोंट दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को छत पर लगे पाइप से लटका दिया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि सभी को लगे कि संगीता ने आत्महत्या कर ली है. भारती की छोटी बहन सुरेखा जोरे ने पूरी घटना छिपकर देखी थी. घटना के तीन दिन बाद उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारती और संतोष को गिरफ्तार कर लिया.