न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: लोग सोच रहे होंगे कि मानसून चला गया है. लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी कुछ और ही बयां कर रही है. इस बार सामान्य से ज़्यादा बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश किसी से छिपी नहीं है. लेकिन अब मौसम और कहर बरपाने वाला है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन बेहद संवेदनशील रहने वाले हैं. वैज्ञानिकों ने रेड अलर्ट जारी कर कहा है कि अब मानसून एक बार फिर लोगों को घरों में कैद कर देगा. अगले एक हफ्ते तक यूपी समेत कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की पूरी संभावना है. इन 25 जिलों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं होंगे. साथ ही भारी बारिश होगी. यानी इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी बुधवार से अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं. जिसके तहत लोग अपने घरों में ही कैद रहने को मजबूर होंगे. इसलिए अभी से तैयारी कर लें. ताकि किसी को परेशानी न हो.
आईएमडी के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. 2, 3, 4, 5 और 6 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, "उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. इसके चलते अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है." जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जिले में राहत विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट पर है। असम और मेघालय में 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है. दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पुडु चेरी में रविवार को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.