न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में नीति आयोग की ओर से निर्धारित पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन, वित्तीय समावेशन-कौशल विकास व बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिला एवं प्रखंड में हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की.
स्वस्थ्य इंडिकेटर की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत प्रथम एएनसी चेक शत् प्रतिशत सुनिश्चित किया गया है. उसी प्रकार जिले में भी शत प्रतिशत प्रथम गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेक व पंजीकरण हो, इसके लिए सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान को आवश्यक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव शत् प्रतिशत सुनिश्चित किया गया है. हेल्थ एंड न्यूट्रिशन के अंतर्गत पोषण ट्रैकर ऐप में कुपोषण बच्चों का सही से डाटा एंट्री करने की बात कहीं. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग के कर्मीयों को शामिल होकर महिलाओं को एएनसी जांच, पौष्टिक आहार, पोषाहार का सेवन व कुपोषण को दूर करने के लिए मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया. एजुकेशन के अंतर्गत मानकों का समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने छुटे हुए सभी विद्यालयों में पानी एवं शौचालय सुविधाएं बहाल करने की बात कहीं. इसके अलावा कई इंडिकेटर में प्रगति नहीं हुई जिसके तहत उपायुक्त महोदय ने आवश्यक कार्य योजना तैयार कर कार्य करते हुए नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत योजनाओं में प्रगति लाने की बात कहीं.
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन, शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, एलडीएम, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं पिरामल फाऊंडेशन कर्मी उपस्थित थे.