Thursday, Mar 13 2025 | Time 02:37 Hrs(IST)
झारखंड


JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश

JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश

न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपायुक्त को जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज, सोशल मोबिलाइजेशन एंड इंस्टिट्यूशन बिल्डिंग, फाइनेंसियल इंक्लूजन इंश्योरेंस व पेंशन, लाइवलीहुड प्रोग्रेस, पलाश मार्ट, फार्म व नन फार्म लाइवलीहुड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, पीवीटीजी डाकिया योजना, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, जोहार परियोजना सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई.

 

बैठक में उपायुक्त ने फाइनेंशियल इंक्लूजन जो ब्लॉक पीछे चल रहे हैं उसे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाने हेतु कार्य करने. उन्होंने अधिक से अधिक समूह की महिलाओं को Financial Inclusio कर उसे योजना का लाभ दिलाने की बात कहीं.बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस  सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से की जा रही गतिविधि बढ़ावा देने हेतु किए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा के क्रम में उन्होंने जिले में वन से उत्पादन होने वाले लाह, महुआ, करंज बीज, इमली आदि का प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर बिक्री करने हेतु महिलाओं को जागरूक करने की बात कहीं. साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पलाश मार्ट खोलने हेतु स्थल चिन्हित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. 

 

वहीं उपायुक्त ने फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैसी महिलाएं जो वर्तमान में दारू हड़िया का व्यापार कर रही हैं को चिन्हित करते हुए योजना के तहत ऋण उपलब्ध करा कर मुख्यधारा से जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही जिस महिला को पहले लाभ मिल चुका है तो उसकी आज की वर्तमान स्थिति क्या है इसकी समीक्षा भी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने महिलाओं की  आजीविका को बेहतर बनाने की दिशा कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने ने जिले में होने वाले जैकफ्रूट को कटींग कर एवं उसका पैकिंग कर बड़े व्यापारियों को बिक्री हेतु बाजार उपलब्ध कराने की बात कही. इस अलावा बैठक के दौरान डीपीएम जेएसएलपीएस के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों में आ रही समस्याओं को भी उपायुक्त के समक्ष रखा. जिसके निराकरण के संबंध में उपायुक्त में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, डीपीएम जेएसएलपीएस कान्ती मारडी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 


 

 
अधिक खबरें
खूंटी : पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:33 PM

खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के सिरका गांव में पुरानी रंजिश के कारण हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इंदर स्वॉसी (पिता- रेटोंग स्वॉसी) के रूप में हुई है, जिनकी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पाहन (पिता- स्व. करम सिंह पाहन) को गिरफ्तार कर लिया है.

चांडिल: होली को देखते हुए तिरुलडीह पुलिस एक्टिव मोड में, चलाया एन्टी क्राइम चेकिंग, लोगों को किया जागरूक
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:19 AM

आगामी होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रही है. आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह शहीद चौक में तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे तो क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. आगामी होली त्योहार को देखते हुए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में एन्टी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तिरुलडीह शहीद चौक में भी एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया गया.

खूंटी के अड़की में सीमेंट लदा ट्रक 100 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक-खलासी लापता
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:09 PM

खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बिहड़ बडानी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद से ट्रक चालक और खलासी का कोई पता नहीं चल सका है.

अब नहीं होगी मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई, झारखंड हाईकोर्ट ने जारी की सूचना
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:56 PM

हर साल अप्रैल से रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होती थी. मगर इस वर्ष से जिला अदालतों में सुनवाई का समय नहीं बदलेगा. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा पत्र जारी कर डे कोर्ट में ही सुनवाई जारी रखने की सूचना दी गयी है. बता दें कि, अदालत के कामकाज का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. जानकारी हो कि, पिछले साल तक करीब दो महीने से ज्यादा समय से मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई चलती थी.

ECREU यूनियन ने पतरातू रेलवे मंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:43 PM

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन की टीम द्वारा महासचिव मृत्युजंय कुमार एवं मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव के नेतृत्व में पतरातु स्थित रेलवे मंडलीय अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल में मरीजों को होने वाली दिक्कतों /परेशानियों की जानकारी ली.