न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा संपोषित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने जिला योजना शाखा के अनाबद्ध निधि के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 फेज-2 तक की क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने योजना अनाबद्ध निधि के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं की योजनावार वित्तीय भौतिक प्रगति का की जानकारी ली लिया. तथा सभी कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने वित्तीय वर्ष -2023-24 फेज-2 में दी गई स्वीकृति सभी योजनाओं का ससमय धरातल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत संचालित योजनाओं को भी पूर्ण करते हुए उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं को नियत समयावधि के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कार्यों के साथ पूरा किया जाए. तथा व्यय प्रतिवेदन, पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं. साथ ही ऐसे विभाग जिनके द्वारा योजना पूर्ण होने के बाद भी बिल उपलब्ध नहीं कराया गया है, जल्द से जल्द शाखा को दें वहीं अवशेष बचें राशि को वापस करना सुनिश्चित करें ताकि उसका उपयोग अन्य विकास कार्यों में किया जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु जिला, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.