न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्कृष्ट लोक प्रशासन व विकास 2024 में प्रधानमंत्री अवार्ड के लिये बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से सम्पूर्ण रूप से विकास, आकांक्षी प्रखंडों के इंडीकेटर्स तथा नवाचार से संबंधित कार्यों के संबंध में अद्यतन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. योजनाओं में पेयजल से हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग से मिशन इंद्रधनुष तथा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, समाज कल्याण से प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना व सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, नगर के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, तथा प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजनाओं के अद्यतन आंकड़े अपलोड करने का निर्देश दिया गया.
जनशिकायत तथा उनके समाधान के आंकड़ों, सीपी ग्राम के आंकड़े, उपलब्धियों, क्षमता विकास, जनजागरूकता कैम्प, विद्यालयों में शिक्षण व छीजन के आंकड़े, कौशल विकास, कृषि व अन्य, जे एस एल पी एस सहित विभिन्न विभागों के नवाचारी कार्यों को दर्शाने का निर्देश दिया गया. जिससे गवर्नेंस के मात्रात्मक एवं गुणात्मक आंकड़े पैरामीटर केअनुरूप हो सके. इस संबंध में संबंधित विभागों के डेटा इंट्री ऑपरेटरों की बैठक कर आंकड़े अद्यतन कराई जाए.
बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, निदेशक आई टी डी ए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कारजी, समाज कल्याण पदाधिकारी सुराजमुनि कुमारी, कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा अधीक्षक, कृषि पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.