अनंत/न्यूज़ 11 भारत
बेरमो/डेस्क: 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2025) के अवसर पर आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, केबी कॉलेज बेरमो और कथारा ओपी झारखंड पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. यह अभियान कथारा चौक पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार और कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के नेतृत्व में संचालित किया गया.
"परवाह थीम" पर आधारित जागरूकता अभियान:
थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि "परवाह" थीम के तहत इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके जीवन को सुरक्षित बनाना है. अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने वाले नागरिकों को न केवल निशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए, बल्कि उन्हें यातायात नियमों के महत्व को समझाने के लिए फूल माला पहनाकर जागरूक किया गया.
एनएसएस स्वयंसेवकों ने दिया सुरक्षा का संदेश:
एनएसएस स्वयंसेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण और निबंध के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया. अभियान में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज गति से बचने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए. अभियान में सुमीत कुमार सिंह, जागृति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, तनीषा कुमारी, संजना कुमारी, आंचल कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, सुधांशु कुमार, तस्लीम अख्तर, मो. दिलबर, पीयूष कुमार मंडल, अमरदीप सिंह समेत कई स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई.
कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, पुलिसकर्मी गुप्तेश्वर पांडे और बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी नागरिकों से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में भाग लेने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की गई. आयोजकों ने कहा कि "आपकी छोटी सी परवाह किसी का जीवन बचा सकती है.