झारखंडPosted at: अक्तूबर 09, 2024 संदिग्ध अवस्था में कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनी सुपरवाइजर का शव बरामद
दुर्घटना या हत्या पुलिस जांच में जुटी
अजीत कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित मगध कोल माइंस के जीरो प्वॉइंट स्टॉक (नंबर 45)के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान कन्हैया कुमार सिंह (45 वर्ष) पिता स्वर्गीय हरिवंशी ग्राम रेगनिया मंझौली थाना माली जिला औरंगाबाद बिहार के रूप में हुई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैया जय मां अंबे कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में बीते 1 वर्ष से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. बीते दिन 8 अक्टूबर को संध्या 8:00 बजे से 9 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे तक कोयला स्टॉक प्वाइंट में कोयला गाड़ी लोडिंग कराने की ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान मध्य रात्रि 2:00 बजे के बाद युवक का शव संदिग्ध अवस्था में सुबह देखा गया. इसके बाद ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कर्मी पुलिस को जानकारी दी गई एवं सीसीएल पीओ भी घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए बालूमाथ थाना ले आई. वहीं घटना की जानकारी परिजन को मिलने के बाद दोपहर बालूमाथ थाना पहुंचे और हत्या का आशंका जताते हुए हत्या की जांच करने की मांग की गई एवं परिजन ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से 50 लाख रुपए की मांग एवं नौकरी और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए खर्च की मांग की गई. परिजन ने बताया कि जिस तरह से शव बरामद की गई है उससे प्रतीत होता है कि कन्हैया का शव कोयला से ढक कर छुपाने का कोशिश करने की आशंका जताई गई है. इधर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी ने मृतक के परिजनों को तत्काल 4 लाख रुपए देने एवं इंश्योरेंस के 8 लाख रुपए दिलवाने की बात पीओ की उपस्थिति में लिखित रूप से कही गई है. वहीं पुलिस हत्या का आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज चुकी है बता दें कि कन्हैया अपने पीछे एक पत्नी के अलावा चार बच्चे छोड़ गए हैं. दो बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और भरण पोषण के लिए घर में इकलौता कन्हैया कुमार ही था उनकी मृत्यु हो जाने से परिवार जनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी है. घटना की सूचना मिलते ही एटक के क्षेत्रीय सचिव बिनोद बिहारी पासवान ने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.