न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दिया है. बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण माता - पिता बनने पर बेहद खुश हैं. बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण को मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान रणवीर सिंह भी उनके साथ थे.
शादी को 6 साल के बाद उनके घर गूंजी किलकारियां
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को 6 साल के बाद उनके घर किलकारी गूंजी है. काफी वक्त से दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं. अभिनेता रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कि वे एक बेटी के पिता बनना चाहते हैं. अब जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दे दिया है, तो रणवीर सिंह की यह इच्छा भी पूरी हो गई. एक दिन पहले ही ये स्टार जोड़ी मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे.