न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के दंगल का चुनावी विगुल बज चुका हैं. अब दिल्ली में वोटिंग कब होगा और नतीजे कब आएंगे, इन सबका चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया हैं. शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस बात की जानकारी देने के लिए चुनाव आयोग ने दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दे कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.
दिल्ली में पिछले बार क्या थे नतीजे
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत हासिल की थी. 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर विजय प्राप्त की थी, जो दिल्ली के इतिहास में सबसे बड़ी जीत थी. 2020 में भी AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.