न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेला की तैयारियां जोरों पर है और लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. मगर, अगर आप भी महाकुंभ में जा रहे है तो सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान और स्नान ही नहीं बल्कि प्रयागराज के फेमस स्ट्रीट फूड्स का स्वाद भी जरुर लें. यहां के लोकल खाने का जायजा आपके अनुभव को और भी यादगार बना देगा. तो आइए जानते प्रयागराज की कुछ शानदार फूड डेस्टिनेशन के बारे में, जहां आपको इस ट्रिप के दौरान जरुर जाना चाहिए.
नेतराम की कचौड़ी
प्रयागराज का कटरा रोड स्थित नेतराम की कचौड़ी एक ऐतिहासिक जगह हैं. यह दूकान 100 साल से भी पुरानी बताई जाती है और यहां हमेशा भीड़ लगी रहती हैं. बड़े से बड़े नेता भी यहां की कचौड़ी के दीवाने रहे हैं. अगर आप कुंभ मेला जा रहे है तो नेतराम की कचौड़ी का स्वाद चखना न भूलें.
पंडित जी चाट भंडार
पंडित जी चाट भंडार का नाम प्रयागराज के चाट प्रेमियों में एक खास स्थान रखता हैं. यह दुकान कर्नलगंज मोहल्ले में स्थित है और यहां के पानी पुरी और भेलपुरी का स्वाद लोग दूर-दूर से लेने आते हैं. अगर आप भी चाट के शौकीन है तो यहां जरुर जाए.
देहाती रसगुल्ला
प्रयागराज में रसगुल्ले का अपना ही एक स्वाद हैं. देहाती रसगुल्ला जो कि 30 साल से भी ज्यादा पुराना है अपनी मिठास और ताजगी के लिए मशहूर हैं. इस दुकान के रसगुल्ले आपको इस यात्रा का एक मीठा एहसास दिलाएंगे.
हरी राम एंड संस
अगर आप किसी स्वादिष्ट स्नैक का अनुभव लेना चाहते है तो हरी राम एंड संस नमकीन की दुकान पर जाएं. यह दूकान 130 साल से भी ज्यादा पुरानी बताई जा रही है और यहां आपको आलू के लच्छे, देसी घी की दालमोठ और मिक्स नमकीन जैसे स्वादिष्ट स्नैक्स मिलेंगे. ये स्नैक्स आपको आपकी यात्रा में साथ रखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
शिवा चाट भंडार
शिव चाट भंडार, जो की 40-45 साल पुरानी दुकान है, चाट के शौकीनों के लिए एक आदर्श स्थान हैं. यहां के पानी पुरी और दही वड़ा चटपटे स्वाद भरपूर होते हैं. अगर आप चाट खाने के शौकीन है तो इस दुकान का स्वाद जरुर रखें.
राजाराम लस्सी वाले
राजाराम लस्सी वाले जो कि 1895 से अपनी खास क्रीमी लस्सी परोस रहे है जो आपको ताजगी और शीतलता का बेहतरीन अनुभव देंगे. इस दुकान पर लस्सी की एक परत क्रीम की होती है जो आपको मेले की भीड़ से आराम और ताजगी देती हैं.
जायसवाल डोसा कॉर्नर
अगर आप साउथ इंडियन खाने के वाकई शौक़ीन है तो जायसवाल डोसा कॉर्नर जरुर जाएं. यह छोटी सी दुकान मेडिकल चौराहे के पास स्थित है लेकिन इसका स्वाद बड़ा हैं. यहां का खाना सिर्फ स्थानीय लोगों के बीच ही नहीं बल्कि आने वाले पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध हैं.
आपकी यात्रा में डालते है स्वाद का ट्विस्ट
महाकुंभ मेला सिर्फ धार्मिक अनुभव नहीं बल्कि यह एक खानपान यात्रा भी हैं. इन शानदार स्ट्रीट फूड्स के साथ आप न केवल मेला के धार्मिक अनुभव का आनंद ले सकते है बल्कि आपको एक बेहतरीन स्वादिष्ट यात्रा का भी अनुभव होगा. तो इस महाकुंभ में जब आप संगम में स्नान करें तब इन स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड्स का स्वाद भी जरुर लें.