न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रोजाना हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ते ही जा रही है. ऐसे में भारत में भी हवाई यात्रा करने वाले लोगों की भी संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हवाई यात्रा में समय की बचत तो होती है. लेकिन कई लोग फ्लाइट में सफ़र करने में काफी डरते है. इसका कारण यह है कि आए दिन फ्लाइट में तकनीकी समस्या के ख़बरें सामने आती रहती है. ऐसे में कई लोग यात्रा करने से डर जाते है. ऐसा ही कुछ कर्नाटक के राजधानी बंगलुरु में देखने को मिला है.मिली जानकारी के अनुसार, यहां एयर इंडिया की एक फ्लाइट का इंजन हवा में ही बंद हो गया. इस कारण यात्रियों की सांसे अटक गई. इसके बाद इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. आइए आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दे कि बीते रविवार यानी 05 जनवरी को एयर इंडिया के एक फ्लाइट का इंजन हवा में ही काम करना बंद कर देता है. इसके बाद उस विमान को इमरजेंसी में बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. ऐसे में एयरपोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और इस विमान में मौजूद सभी यात्री भी सुरक्षित है.
कहां जाने वाला था यह विमान?
मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का विमान -2820 बेंगलुरु में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए था. लेकिन यह विमान एक घटे के बाद बेंगलुरु का चक्कर लगाकर वापस आ गया. हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर फिलहाल कोई तकनीकी विवरण सामने नहीं आई है. लेकिन इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी.