न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होने वाला हैं. चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी. चर्चा है कि दिल्ली में चुनाव फरवरी महीने में एक चरण में हो सकते है, जो कि राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए होगा. इस बार भी दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच देखने को मिलेगा.
दिल्ली में कितने वोटर्स बढ़े?
दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.26 लाख और 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 3.10 लाख वोटर्स बढ़ गए हैं. 2020 के चुनाव के वक्त दिल्ली में 1.47 करोड़ वोटर्स थे जबकि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.52 करोड़ से ज्यादा थी.
दिल्ली में पिछले बार क्या थे नतीजे
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत हासिल की थी. 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर विजय प्राप्त की थी, जो दिल्ली के इतिहास में सबसे बड़ी जीत थी. 2020 में भी AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.