न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह अगले दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. केजरीवाल ने बताया कि इस दौरान विधायकों की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा, जो आम आदमी पार्टी (AAP) से ही होगा.
AAP कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह तब तक मुख्यमंत्री पद पर नहीं लौटेंगे जब तक कि जनता उन्हें आगामी चुनावों में समर्थन नहीं देती. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि चुनाव नवंबर में हों और जनता द्वारा चुने जाने के बाद ही वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.
केजरीवाल ने भाजपा की साजिशों का मुकाबला जनता के आशीर्वाद से करने की बात कही और आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी भाजपा के आगे न झुकेगी, न रुकेगी और न बिकेगी. उन्होंने अपने और अपनी पार्टी की ईमानदारी पर जोर देते हुए कहा कि यही कारण है कि विपक्ष उनकी ईमानदारी से डरता है.
यह भी पढ़े:पितृ पक्ष में पितरों के लिए करें ये विशेष कार्य, मिलेगा उनका आशीर्वाद
उन्होंने भाजपा की भ्रष्ट प्रथाओं की आलोचना की और कहा कि वह "पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा" के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहते. केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने अदालत से न्याय प्राप्त किया है, और अब जनता की अदालत से न्याय की अपेक्षा कर रहे हैं. जनता के आदेश के बाद ही वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लौटने का विचार करेंगे.