न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में अगस्त महीने के दौरान रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं. 20 अगस्त को दिल्ली मेट्रो से 77,49,682 यात्रियों ने सफर किया था, जो की अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. अब मेट्रो की सभी लाइनों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सकें.
हर दिन 72 से 78 लाख यात्री करते है सफर
DMRC के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अगस्त महीने में हर दिन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 72 लाख से 78 लाख के बीच रहती हैं. पिछले चार दिनों में मेट्रो नेटवर्क द्वारा दर्ज की गई यात्रियों की संख्या टॉप पांच रिकॉर्ड्स में शामिल हो गई हैं.
शुक्रवार और शनिवार को लगेंगे 84 अतिरिक्त फेरे
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने कहा है कि "यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए DMRC ने अपनी सभी लाइनों पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं. साथ ही, शुक्रवार और शनिवार को मेट्रो ट्रेनें 84 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. आवश्यकता पड़ने पर यह अतिरिक्त फेरे आगे के कार्य दिवसों में भी जारी रहेंगे. इस कदम से न सिर्फ यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी बल्कि मेट्रो में होने वाली भीड़ भी कम हो सकेगी, जिससे यात्री अनुभव में सुधार होगा.
दिल्ली मेट्रो का बढ़ता प्रभाव
दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क पूरे दिल्ली और NCR क्षेत्र को जोड़ता है, जिससे यात्रियों को तेजी और आरामदायक सफर का अनुभव मिलता हैं. मेट्रो में यात्रियों की बढ़ती संख्या शहर के यातायात परिवहन में इसकी अहमियत को दर्शाती हैं.