न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- तमिलनाड्डू के राजधानी में एक डिलीवरी ब्वाय ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. एक महिला ग्राहक के डांट से आहत होकर उसने ये कदम उठाने को मजबुर हुआ. फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई है.
कोलाथुर के रहने वाले एक छात्र बीकाम में पढ़ाई करने के साथ साथ घर के खर्चे चलाने के लिए डीलीवरी ब्वाय का काम करता था. 11 सितंबर को एक ग्राहक के पते में पहुंचने में डीलीवरी ब्वाय को थोड़ा देर हो गया जिसके वजह से एक महिला ग्राहक ने उनके साथ बहस कर के बुरा भला कह दिया. इसके साथ ही ग्राहक ने डिलीवरी मोबाइल एप पर उनकी शिकायत भी कर दी. परेशान होकर डीलीवरी ब्वाय ने ग्राहक के घर के बाहर पत्थर से कांच तोड़ फोड़ कर दिया. जिससे परेशानी और बढ़ गई. इस घटना के बाद फरियादी के द्वारा पुलिस को शिकायत कर दी गई, इस पूरे घटनाक्रम के बाद डीलिवरी ब्वाय अपने घर में फंदे से लटका हुआ मिला. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुसाइड नोट में कही अपनी बात
फूड डिलीवरी बॉय पवित्रन आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ गया था जिसमें उसने लिखा था कि क्सटमर के डांट फटकार करने से वो काफी आहत था जिसके वजह से उसने सुसाईड की, जबतक ऐसी महिला रहेगी आत्महत्याएं होती रहेंगी.