न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र में आरक्षण को पंढरपुर, लातूर, नेवासा में रहने वाले धनगर जनजाति के लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसके समर्थन लेकर पूरे राज्य में आंदोलन देखने को मिल रहा है. भूख हड़ताल के अलावा सोमवार को बीड जिले के विभिन्न जगहों पर धनगर समाज की ओर से सड़क आंदोलन भी किया गया. आपकी जानकारी के लिए बात दें, धनगर समाज ने आरक्षण लागू करने और एसटी प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए ये सड़क रोको आंदोलन किया. यही नहीं महाराष्ट्र के अकोला में भी धनगर समाज एसटी कैटेगरी के आरक्षण की मांग को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं. रिधोरा गांव के पास रह रहे धनगर जनजाति के लोगों ने मुंबई से कोलकाता जाने वाले नेशनल हाईवे-57 पर भेड़-बकरियां लाकर कई घंटों के लिए रास्ता रोक दिया.
सरकार ने हमारी आंखों में धूल झोंकी: धनगर समाज
बता दें, धनगर समाज का कहना है कि हमें बाबासाहेब अंबेडकर ने एसटी में आरक्षण दिया था लेकिन पिछले 70 साल से अनेक सरकारों ने हमारी आंखों में धूल झोंकी और हमें इस आरक्षण से दूर रखा जिसके चलते आज पूरे महाराष्ट्र में धनगर समाज अपनी मांगों के लिए जगह-जगह आंदोलन कर रहा है. यही नहीं अकोला में आंदोलनकारियों ने नेशनल हाईवे पर करीब 1 घंटे तक प्रदर्शन किया. जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों की पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क से हटाया और रास्ता खाली कराया.