भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: खाद्य सुरक्षा विभाग के उप सचिव अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को गांडेय प्रखंड परिसर स्थित जेएफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम की समग्र व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति और अनाज के उठाव एवं भंडारण की प्रक्रिया की समीक्षा की.
उप सचिव ने मौके पर उपस्थित मजदूरों से बातचीत कर अनाज के रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही गोदाम के एजीएम और मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ) को भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.
निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, गोदाम प्रबंधक सुभाष चंद्र राम, डोरस्टेप डिलीवरी के संवेदक दिनेश यादव समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.