न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के शिवम कॉलोनी में बीती रात एक घर में भीषण आग लग गई. सिलेंडर फटने के बाद पूरे घर में आग फैल गई. आग इतनी भयावह थी कि पलभर में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि समय रहते घर के लोगों को बाहर निकाल लिया गया. सूचना पाकर दमकल की 3 गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल की तीन गाड़ियों से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि घटना धनबाद जिले के भुईंफोड़ मंदिर के पास शिवम कॉलोनी की हैं. शुक्रवार रात की है. जहां शिवम कॉलोनी में डी थ्री के मालिक शांतनु चंद्र उर्फ बबलू पासवान के घर मे भीषण आग लग गई. अगलगी की शुरुआत गैराज में शॉर्ट सर्किट से होते हुए गैरेज में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिससे स्थिति और बेकाबू हो गई. थोड़ी ही देर में आग ने पूरे दो मंजिले भवन को अपनी चपेट में ले लिया.
जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां रात के करीब 12 बजे तक आग बुझाने में लगी रहीं और काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.आगलगी में घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि, इस अगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली हैं. इस हादसे के बाद पूरा मोहल्ला दहशत में हैं.