न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के धनबाद शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल प्रभातम में भीषण आग लग गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना कल शनिवार की शाम की हैं. जहां रेडीमेड कपड़े के प्रतिष्ठान ब्लैकबेरी शॉपिंग कांप्लेक्स आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया.
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पायाऔर मॉल में मौजूद सभी कर्मी और ग्राहक सुरक्षित को बाहर निकाला गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही हैं.
बता दें कि स्थानीय लोगों के अनुसार, कल रात करीब 8 बजे तेज आवाज के साथ धुआं निकलने लगा और धुआं होते ही माल का फायर अलार्म बजने लगा और लोग बाहर की ओर भागने लगे. इस दौैरान प्रभातम स्थित मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट समेत सभी शॉपिंग कांपलेक्स खुले थे और लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी. अचानक फायर अलार्म बजने से लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अबतक नहीं मिली हैं.