न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है. देश में कहीं हीटवेव की स्थित है तो कहीं जमकर बारिश हो रही है. पाकिस्तान में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर अपने देश में दिखेगा. कई राज्यों में तेज गरज और हवा के साथ बादल बरसेंगे. ओले भी गिरेंगे. झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक भीषण गर्मी पड़ेगी. इसे लेकर IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने अलर्ट जारी किया है.
अगले दो दिन में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी
झारखंड में अभी से जबरजस्त गर्मी का एहसास होने लगा हैं. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. इसमें अभी और बढ़ोतरी का अनुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकते हैं.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम केंद्र की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, आज रांची में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. वहीं, आज, 16 मार्च को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद जिले में कहीं-कहीं लू चल सकती है.
बारिश के होने के हैं आसार
वहीं, मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अगले 3 दिन इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. और मौसम भी शुष्क रहेगा. जिसके बाद 16 और 17 मार्च को आंशिक बादल छाएये रहेंगे. और 19 मार्च को प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश होने के आसार है. जिसका असर पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिलों में खासतौर पर देखने को मिलेगा. वहीं, 20 और 21 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और हल्के दर्जे की बारिश हो सकते हैं.