Tuesday, Mar 18 2025 | Time 09:33 Hrs(IST)
Breaking News

Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदलेगा मौसम, जानें क्या बारिश के भी हैं आसार?

Jharkhand  Weather Update: झारखंड में बदलेगा मौसम, जानें क्या बारिश के भी हैं आसार?
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है. देश में कहीं हीटवेव की स्थित है तो कहीं जमकर बारिश हो रही है. पाकिस्तान में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर अपने देश में दिखेगा. कई राज्यों में तेज गरज और हवा के साथ बादल बरसेंगे. ओले भी गिरेंगे. झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक भीषण गर्मी पड़ेगी. इसे लेकर IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने अलर्ट जारी किया है.

 

अगले दो दिन में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी

झारखंड में अभी से जबरजस्त गर्मी का एहसास होने लगा हैं. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. इसमें अभी और बढ़ोतरी का अनुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकते हैं.




कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम केंद्र की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, आज रांची में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. वहीं, आज, 16 मार्च को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद जिले में कहीं-कहीं लू चल सकती है. 

 


 

बारिश के होने के हैं आसार

वहीं, मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना  है. इसके बाद अगले 3 दिन इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. और मौसम भी शुष्क रहेगा. जिसके बाद 16 और 17 मार्च को आंशिक बादल छाएये रहेंगे. और 19 मार्च को प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर हल्‍के दर्जे की बारिश होने के आसार है. जिसका असर पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिलों में खासतौर पर देखने को मिलेगा. वहीं, 20 और 21 मार्च को राज्‍य में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और  हल्‍के दर्जे की बारिश हो सकते हैं. 

 
अधिक खबरें
बिजली खंभों को काटकर दिनदहाड़े बंगाल में तस्करी करनेवाले एक बदमाश को पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 8:18 AM

चंदनकियारी थाना क्षेत्र के इजरी नदी स्थित पुराने पुल के समीप लोहे के बिजली खंभों को काटकर दिनदहाड़े बंगाल में तस्करी करनेवाले लाघला निवासी मितन दत्ता को पुलिस ने रंगेहाथों दबोच लिया. जबकि तस्कर गिरोह के आधा दर्जन बदमाश मौके से भाग निकलने की बात थाना प्रभारी सरज कुमार ने बताया, जिसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी होने की बात बताई गई.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 7:30 AM

झारखंड में मौसम एक बार फिर यू टर्न लेने जा रहा है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. भीषण गर्मी की मार झेल रहे झारखंड के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी सूचना जारी की है.

कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, घटिया मेटेरियल का किया जा रहा प्रयोग, कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:58 PM

गावां प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय माल्डा में वर्तमान में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा 5 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में भारी लापरवाही, घटिया ईंट, घटिया बिजली तार आदि का प्रयोग किया जा रहा है. भवन निर्माण में अनियमितता की बात हर कोई कर रहा है.

बनपुरा जंगल में दुर्गा मंडप के पास अज्ञात लोगों ने लगाई आग, अग्निशमन वाहन से पाया गया काबू
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:44 PM

बिरनी प्रखण्ड के बनपुरा दुर्गा मंडप के पास जंगल में बगल गाँव के कुछ बच्चों ने आग लगाकर फरार हो गया. तेज हवा चलने के कारण पूरे जंगल में आग लग गई जिसके चपेट में सैकड़ों पेड़-पौधे आ गए. वहीं आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों एवं बिरनी थाना की पेट्रोलिंग टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ हद तक बुझाया भी परन्तु कई अन्य स्थानों पर आग होने के कारण आग नही बुझी तभी अग्निशमन वाहन को सूचना दी गई और वाहन घटनास्थल पर पहुँचकर आग बुझाने पर काबू पाया. हालांकि ग्रामीणों ने आग लगने वालों की पहचान भी कर ली है.

बिरनी में विभाग की कार्रवाई से नहीं डर रहे हैं बालू माफिया, हर दिन सैकड़ों की संख्या में होता बालू उठाव
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 9:47 PM

बिरनी प्रखंड में इन दिनों अवैध रूप से बालू उठाव का मामला लगातार सामने आ रहा है. लेकिन इस पर विभाग कार्रवाई करने से क्यों डर रहे यह एक सवाल खड़ा हो रहा है. बता दे कि इन दिनों बिरनी प्रखंड के बालू घाट से अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर हर दिन बालू उठाव करके बड़े धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. लेकिन अब तक विभाग इस पर खामोश क्यों है.