न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश का पहला आदिवासी आईपीएल खिलाड़ी रांची के रोबिन मिंज का डेब्यू हो गया हैं. इसपर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि विकेट के पीछे हम सब के शान धोनी थे तो आगे रॉबिन. झारखंड वासियों के लिए इससे अच्छी तस्वीर और क्या हो सकती हैं. बता दें कि, रॉबिन ने मुंबई इंडियंस टीम की ओर से अपना डब्यू किया है. रोबिन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैटिंग करते हुए 9 गेंदों पर 3 रन ही बनाए. उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद की बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन जडेजा को कैच दे बैठे. झारखंड में रोबिन के चाहने वाले और उनका परिवार डेब्यू का इंजतार बेसब्री से कर रहे थे. हालांकि, डेब्यू मैच में रोबिन की किस्तम ने उनका साथ नहीं दिया. इस बीच एक दिलचसप तस्वीर देखने को मिली, जिसकी चर्चा पूरे झारखंड भर में हो रही हैं.
क्या था उस तस्वीर में?
दरअसल, रोबिन की टीम के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी.धोनी चेन्नई की ओर से विकेट किपरिंग कर रहे थे.जब वह बैटिंग करने आए तो विकेट के पीछे एम एस धोनी थे. ऐसे में धोनी और रोबिन को एक ही ग्राउंड पर देख कर फैंस खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर धोनी और रोबिन मिंज की तस्वीर को खूब शेयर किया गया.
विधायक कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी रोबिन और धोनी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा "झारखंड के भूमिपुत्र रॉबिन मिंज़ जी को आज IPL जैसे बड़े आयोजन में खेलते हुए देख बड़ी प्रसन्नता हुई.विकेट के पीछे हम सब के शान धोनी थे तो आगे रॉबिन.झारखंड वासियों के लिए इससे अच्छी तस्वीर और क्या हो सकती है. गुमला ज़िले के एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक पहुंचना बहुत बड़ी बात है. रॉबिन आज भले ही ज्यादा रन नहीं बना पाये लेकिन अभी तो ये सफ़र कि शुरुआत है. मुझे उम्मीद है वह अपने शानदार प्रदर्शन से आगे सबका दिल जीतेंगे."