न्यूज11 भारत
रांची: अब पटना और बिहार के लोगों के लिए बाबा नगरी आवागमन हो जाएगा सुलभ. जल्द ही बाबा नगरी देवघर से बिहार की राजधानी पटना आने वालों को सीधी फ्लाइट की सुविधा मिलने लगेगी. प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार एक मार्च से देवघर एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी. इसके लिए विमान कंपनी इंडिगो ने सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें देवघर टू पटना और देवघर टू रांची के लिए इंडिगो एयरलायंस हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. बताया जा रहा कि पहले ये फ्लाइट सर्विस 17 फरवरी से शुरू होने वाली थी लेकिन अब एक मार्च से इसका आगाज होगा. इसके लिए पूरा शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है.
देवघर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए फ्लाइट सर्विस को मंजूरी केंद्रीय एविएशन मिनिस्ट्री से अनुमति के बाद डीजीसीए ने दी है. इसके बाद ही इंडिगो ने इसमें गंभीरता दिखाई.अब एक मार्च से फ्लाइट की सीधी सेवा दोनों शहरों के लिए शुरू होगी. झारखंड के देवघर जिले में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने बिहार समेत देशभर से लोग पहुंचते हैं. मालूम हो कि फ्लाइट शुरू होने से अब बिहार से यहां आने वालों को अब और आसानी होगी. इंडिगो एयरलाइंस ने रांची और पटना के लिए DGCA से स्लॉट भी ले लिया है. इस फ्लाइट के किराए की बात करें तो देवघर से रांची जाने वाले यात्रियों को 2050 रुपये खर्च करना होगा. साथ ही देवघर टू पटना का किराया ढाई हजार रुपये होगा. इसका मतलब है कि अगर देवघर से रांची की फ्लाइट का टिकट कराते हैं तो इसके लिए 2050 रुपये देने होंगे. अगर देवघर एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट का टिकट लेंगे तो 2500 रुपये तय किया गया है.
जानिए क्या है देवघर से पटना की फ्लाइट का शेड्यूल
इन दोनों ही फ्लाइट के समय और शेड्यूल पर यदी नजर डालें तो यात्रियों को देवघर से पटना पहुंचने में फ्लाइट से महज एक घंटे लगेगा. वहीं देवघर से रांची की फ्लाइट लेने वाले यात्रियों को मात्र आधे घंटे का ही वक्त लगेगा. शेड्यूल पर नजर डालें तो देवघर से रांची की फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. वहीं देवघर से पटना की फ्लाइट हफ्ते में चार दिन चलेगी. फ्लाइट की तय की गई टाइमिंग देवघर एयरपोर्ट से पटना की फ्लाइट सुबह 11.20 बजे होगी. बता दें ये पटना एयरपोर्ट पर दिन में करीब 12.25 पर पहुंचेगी. साथ ही तरह पटना एयरपोर्ट से ये फ्लाइट दिन में 12.45 बजे टेकऑफ करेगी और 1.45 पर देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसी तरह देवघर से रांची और रांची टू देवघर फ्लाइट भी चलेगी। इंडिगो ने बताया कि अभी 24 मार्च तक ही शेड्यूल जारी किया गया है.