न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म में मौका देने की बात कहकर सुर्खियों में आए फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं. उनपर एक महिला के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण का गंभीर आरोप हैं. दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद से गिरफ्तार किया हैं.
क्या है पूरा मामला?
2020 में झांसी की रहने वाली 28 वर्षीय पीड़िता की सनोज मिश्र से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद वह झांसी आकर महिला से मिला और उसे फिल्म में काम दिलाने का सपना दिखाया. इस दौरान वह महिला को चार साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रखकर तीन बार अबॉर्शन करवाने के आरोप में घिरा हैं. इतना ही उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता के अनुसार, सनोज मिश्रा ने उसे दिल्ली के नबी करीम इलाके के एक होटल में दुष्कर्म का शिकार बनाया. इस घटना के बाद उसने हिम्मत जुटाकर नबी करीम थाने में केस दर्ज कराया. जांच के दौरान पुलिस को मुजफ्फरनगर से अबॉर्शन के दस्तावेज भी मिले है, जो आरोपों को और पुख्ता कर रहे हैं. बता दे कि, सनोज मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा हैं. हाल ही उसने पश्चिम बंगाल की एक घटना पर फिल्म बनाई थी, जिसपर काफी विवाद हुआ और उसके खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई भी चल रही हैं.