न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का जमाना कहा जाता ई. ऐसे में आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होते ही रहता है. कभी लड़ाई का वीडियो, कभी कॉमेडी का तो कभी डांस का. इसे देखने के बाद कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भी देते है. इस समय दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो ने नैतिकता और लैंगिक समानता पर सोशल मीडिया में एक नई बहस छेड़ दी है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने महिला पैसेंजर्स के साथ बहस करना शुरू कर दिया. यह बहस तब शुरू हुई जब वह व्यक्ति अपने स्टेशन के करीब पहुंचने तक महिलाओं के लिए अपनी सीट नहीं छोड़ता है. उसने सीट देने से इंकार कर दिया था. लेकिन यह बात स्पस्ट स्पष्ट नहीं है कि महिलओं के सीट पर उस व्यक्ति ने कब्ज़ा किया था की नहीं. लेकिन वह उस समय ही उठकर खड़ा हुआ जब उसका स्टेशन आने वाला था. बता दें कि यह घटना जनकपुरी वेस्ट मेट्रो की है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि खचाखच भरी मेट्रो में एक व्यक्ति को नाटकीय व्यवहार करते हुए देखा गया है. वह व्यक्ति पैसेंजर्स का ध्यान जोर-जोर से कुछ कहकर खींचने की कोशिश कर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह महिलाओं को चिढ़ा रहा है. उसने कहा कि ओह महिला कहने पर आपकी इंसल्ट हो रही है यहां पर. यही नहीं उस व्यक्ति ने मेट्रो में हाईवोल्टेज ड्रामा भी किया और वहां मौजूद लोगों का एंटरटेनमेंट भी किया और उन्हें खूब हंसाया भी.
बता दें कि इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा गया कि कुछ सेकंड बाद वह अपनी सीट से खड़ा हो जाता है. इसके बाद वह महिलाएं उसे कहती है कि खड़े क्यों हो बैठ जाओ, किसी और के लिए क्यों सीट छोड़ रहे हो? उसने इसके जवाब में कहा कि वह किसी के लिए सीट नहीं छोड़ रहा है, बल्कि उसका स्टेशन आ गया इसलिए वह उठा गया. इसके बाद उससे अन्य महिला कहती है कि थोड़ा तो बड़प्पन दिखाओ, आपने पूरे कोच में हंगामा कर दिया है, आप तो भैया वायरल हो गए है.