न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस अपने मोबाइल रिचार्ज पर कम पैसे में कई छूट दे रहे हैं. कई अफोर्डेबल प्लान में फ्री कॉलिंग, SMS डेटा सब मिलता है. ऐसे में यदि आप 150 रुपए से कम के 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के खोज में हैं तो 5 विकल्प आपके लिए है. 75 रुपए, 91 रुपए, 125 रुपए, 152 रुपए.
75 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 23 दिन के वेलिडिटी के सात 2.5 जीबी कुल डेटा ऑफर मिलेगा. प्लान में टोटल 50 एसएमएस और अनलीमिटेड कॉलिंग सुविधा भी मिलेगी.
91 रुपये वाला प्लान
91 रुपए में 28 दिन वाली वैलिडीटी मिलती है,इसमें कुल डेटा 3 जीबी मिलेगा. हर दिन आप 100 एमबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. हर दिन मिलने वाली डेटा खत्म हो जाने पर 64kbps स्पीड वाली नेट मिलेगी,
125 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 23 दिन की वैलीडिटी मिल सकती है. इसमें डेली 0.5GB डेटा के हिसाब से कुल 11.5GB डेटा मिलेगा. इसमें 300 फ्री एसएमएस मिल सकते हैं. इसमें एआई क्लाउड सब्सकृप्शन भी देगा.
152 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 28 दिन का वैधता मिलती है.यह प्लान 500MB यानी 0.5GB डेटा लिमिट वाली है. 28 दिनों के दौरान कुल 14GB डेटा दिया जाता है. इसमें डेली आपको 300 फ्री सब्सकृप्शन दिया जाता है.
जियोफोन में है ये प्लान
जियो के ये प्लान जियोफोन जो यूज करते हैं उनके लिए है. इसमें JioTV, JioCinema, JioSaavn जैसे कई और भी मनोरंजक एप्प हैं.
क्रिकेटप्रेमियों के लिए भी जिओ लेकर आया है बेहतरीन प्लान
क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जियो अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफ़र लेकर आया है. 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक, जियोहॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं.