Thursday, Apr 3 2025 | Time 04:12 Hrs(IST)
देश-विदेश


दोस्त की मां के साथ था युवक का Love Affair, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर पति ने पीट-पीटकर कर दी हत्या!

दोस्त की मां के साथ था युवक का Love Affair, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर पति ने पीट-पीटकर कर दी हत्या!
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: दोस्ती एक ऐसी चीज़ हिती है जी केवल दो ओगों के बीच नहीं होती है. दोस्ती गहरी होने के साथ घर वालों की भी आपस में दोस्ती हो जाती है. ऐसे में एक दोस्त अपने दूसरा दोस्त की मां को मां समान मानता है और पिता को पिता समान मानता है. वहीं दूसरा दोस्त भी यही करता है. लेकिन आज हम आपके एक ऐसी जन्कारिदेने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. 

 

बिहार में एक व्यक्ति को अपनी जान  इसलिए गवानी पड़ी क्योंकि वह अपने दोस्त की मां के साथ लव अफेयर में था. जी हां आपने सही सुना, सीतामढ़ी जिले के भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बनटोलवा गांव में रविवार 31 मार्च की रात में एक व्यक्ति अपने दोस्त की मां से उसके घर मिलने पहुंचा था. उसका लव अफेयर उसकी दोस्त के मां के साथ था. ऐसे में उस युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम राजा कुमार है, वह 21 वर्षीय था. वह चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव के वार्ड चार निवासी था. उसके पिता का नाम रामाश्रय राय है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने महिला व उसके पति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. 

 

मृतक के पिता के मुताबिक़, तीन साल पहले उसका बेटा राजा हरिद्वार में नौकरी करता था. वहां उसके साथ आरोपी महिला का बेटा रमेश कुमार भी काम करता था. ऐसे में रमेश अपने दोस्त राजा के हाथों से उसके घर में भेजने के लिए कुछ सामान भेजता था. यह सामान सुंदरपुर बनटोलवा आकर राजा उसकी मान रीना को देता था. इस बीच राजा और रीना के बीच पप्रेम हो गया. 

 


रमेश व राजा हरिद्वार से नौकरी छोड़कर 6 महीने पहले दिल्ली काम करने लगे थे. राजा एक हफ्ते पहले दिल्ली से घर आया था. घटना की रात राजा रमेश की मान रीना से मिलने गया था. उसे वहां महिला के पति ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद उसे लाठी-रॉड से पीटकर उसे अधमरा कर दिया. इस घटना की सूचना डायल 112 से पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस राजा को गंभीर स्थिति में सुरसंड सीएचसी ले गई. इस दौरान राजा रस्ते भर उल्टियां कर रहा था. वहीं सीएचसी पहुंचने पर उसकी मौत हो गई. ऐसे में पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों से इस घटना की जानकारी ली. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया. 

 

रीना उसके पति और कई लोगों पर हुआ केस

इस घटना को लेकर पुलिस ने महिला रीना देवी और उसके पति जगदीश राय को हिरासत में लिया है. दोनों ने यह कबूल कर लिया है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. मृतक राजा के पिता रामाश्रय राय के बयान पर FIR दर की गई है. इस मामले में दोनों पति-पत्नी समेत रीना देवी के दामाद बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पचरा निमाही गांव निवासी रामप्रताप राय के पुत्र राजीव कुमार, गांव के अनिल राय और नंदकिशोर राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बता दें कि महिला का दामाद घटना की रात अपने ससुराल में ही था. 

 











 
अधिक खबरें
ऑफिस है या जेल! इस कंपनी में फोन कॉल व खाने पर है विशेष सख्ती..
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:07 PM

चीन की एक कंपनी पर एक बड़ा गंभीर आरोप लगे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा मचा हुआ है. निगरानी कैमरों के तहत अपने कर्मचारियों पर नजर रखी गई है. कोई भी जब ऑफिस प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारी मात्रा में जुर्माना लगाया जाता है.

आखिर क्या है वक्फ बोर्ड? पूरे देश में बना है चर्चा का विषय, आईए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में..
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 4:14 PM

क्फ बोर्ड का इतिहास ब्रिटिश शासन काल में ही शुरु हो गया था. कहा जाता है कि 1913 में इस बोर्ड की शुरुआत हुई थी और 1923 में इस अधिनियम को बनाया गया था. 1954 में वक्फ बोर्ड में संशोधन किया गया था. जिसके बाद 1964 में केंद्रीय वक्फ परिषद की स्थापना हुई थी

Waqf Amendment Bill में क्या-क्या है शामिल? किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान, समझे पूरी बात
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 4:03 PM

वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश हो गया. इसके बाद इस बिल को पास करने के लिए वोटिंग की जाएगी. इस बिल को सरकार आज ही यानी बुधवार 02 अप्रैल को ही पास करने की तैयारी में है. वहीं विपक्ष की बात करें तो वह लगातार इस बिल का विरोध कर रही है. सरकार तो इसे राज्यसभा में पेश कर वह से भी पास कराने की तैयारी में जुट गई है. इस बिल के खिलाफ मुस्लिमों ने कई जगह काली पट्टियां बांधकर ईद की नमाज अदा की थी. यह उनका इस बिल का विरोध करने का तरीका था. आइये आपको बताते है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 में क्या है.

पशुपति पारस की पत्नी सहित 5 लोगों पर चिराग की मां ने लगाया आरोप, कहा- जेवर, कपड़े बाहर फेंक जड़ा ताला
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 1:59 PM

दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं. उन्होंने अपने दो देवरानियों समेत बॉडीगार्ड और ड्राइवरों पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका कीमती जेवर, कपड़े और अन्य सामान घर से बाहर फेंक दिया और उनके बेडरूम और बाथरूम में ताला लगा दिया.

वंदे भारत से करें प्रभु जगन्नाथ के दर्शन, IRCTC लाया है खास टूर पैकेज, 4 दिन मिलेगा अद्भुत धार्मिक अनुभव
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 1:21 AM

अगर आप प्रभु जगन्नाथ के दर्शन की योजना बना रहे है तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आई हैं. गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए यह शानदार मौका हो सकता हैं. इस विशेष टूर पैकेज में वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जिसमें यात्रा के साथ रहने और खाने की पूरी व्यवस्था भी शामिल हैं.