न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दोस्ती एक ऐसी चीज़ हिती है जी केवल दो ओगों के बीच नहीं होती है. दोस्ती गहरी होने के साथ घर वालों की भी आपस में दोस्ती हो जाती है. ऐसे में एक दोस्त अपने दूसरा दोस्त की मां को मां समान मानता है और पिता को पिता समान मानता है. वहीं दूसरा दोस्त भी यही करता है. लेकिन आज हम आपके एक ऐसी जन्कारिदेने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
बिहार में एक व्यक्ति को अपनी जान इसलिए गवानी पड़ी क्योंकि वह अपने दोस्त की मां के साथ लव अफेयर में था. जी हां आपने सही सुना, सीतामढ़ी जिले के भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बनटोलवा गांव में रविवार 31 मार्च की रात में एक व्यक्ति अपने दोस्त की मां से उसके घर मिलने पहुंचा था. उसका लव अफेयर उसकी दोस्त के मां के साथ था. ऐसे में उस युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम राजा कुमार है, वह 21 वर्षीय था. वह चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव के वार्ड चार निवासी था. उसके पिता का नाम रामाश्रय राय है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने महिला व उसके पति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की.
मृतक के पिता के मुताबिक़, तीन साल पहले उसका बेटा राजा हरिद्वार में नौकरी करता था. वहां उसके साथ आरोपी महिला का बेटा रमेश कुमार भी काम करता था. ऐसे में रमेश अपने दोस्त राजा के हाथों से उसके घर में भेजने के लिए कुछ सामान भेजता था. यह सामान सुंदरपुर बनटोलवा आकर राजा उसकी मान रीना को देता था. इस बीच राजा और रीना के बीच पप्रेम हो गया.
रमेश व राजा हरिद्वार से नौकरी छोड़कर 6 महीने पहले दिल्ली काम करने लगे थे. राजा एक हफ्ते पहले दिल्ली से घर आया था. घटना की रात राजा रमेश की मान रीना से मिलने गया था. उसे वहां महिला के पति ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद उसे लाठी-रॉड से पीटकर उसे अधमरा कर दिया. इस घटना की सूचना डायल 112 से पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस राजा को गंभीर स्थिति में सुरसंड सीएचसी ले गई. इस दौरान राजा रस्ते भर उल्टियां कर रहा था. वहीं सीएचसी पहुंचने पर उसकी मौत हो गई. ऐसे में पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों से इस घटना की जानकारी ली. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया.
रीना उसके पति और कई लोगों पर हुआ केस
इस घटना को लेकर पुलिस ने महिला रीना देवी और उसके पति जगदीश राय को हिरासत में लिया है. दोनों ने यह कबूल कर लिया है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. मृतक राजा के पिता रामाश्रय राय के बयान पर FIR दर की गई है. इस मामले में दोनों पति-पत्नी समेत रीना देवी के दामाद बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पचरा निमाही गांव निवासी रामप्रताप राय के पुत्र राजीव कुमार, गांव के अनिल राय और नंदकिशोर राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बता दें कि महिला का दामाद घटना की रात अपने ससुराल में ही था.