झारखंडPosted at: जनवरी 18, 2025 जनार्दन पासवान को लेकर चतरा में गंभीर चर्चा, RJD में जा सकते है एक लौते LJP (R) के विधायक!
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक लौते लोजपा के विधायक जनार्दन पासवान को लेकर चतरा में गंभीर चर्चा हो रही है. वह झारखंड में लोजपा के एक लौते विधायक है और इस बात की चर्चा हो रही है कि वह RJD में शामिल हो सकते है. उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. इस चर्चा के बाद जनार्दन पासवान के ऊपर लोजपा ने नजर बनाए रखे है.