न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन, कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक चलाया जाना है. फाइलेरिया एक वेक्टरजनित रोग है जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से पनपता है. इससे व्यक्ति के हाथी पाँव हो जाते हैं, पुरुषों में हाइड्रॉसील के रूप में, महिलाओं के चेस्ट में भी लक्षण दिखाई पड़ते हैं. यह हाइड्रोसिल के सिवाय लाइलाज बीमारी है. दवा द्वारा इसकी वृद्धि में रोकथाम की जा सकती है. इस कार्यक्रम के लिए जिले के चिन्हित प्रखंड, सिमडेगा, कोलेबिरा, जलडेगा और कुरडेग हैं. साथ पाकरटाण्ड, केरसई, बांसजोर प्रखंडों में भी दवाई खिलाई जायगी. वयस्क व्यक्ति को डी ई सी की 3 गोली, इभरमेकट्रीन की 3 गोली तथा एल्बेंडाजोल की 1 गोली खिलाई जाएगी. 10 फरवरी से 9 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक सभी 730 केन्दों में खिलाई जायगी. जिसके शुभारम्भ जनप्रतिनिधि मुखिया,प्रमुख व पदाधिकारी अपने -अपने नजदीकी केंद्रों में करेंगे.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले मे जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया बीमारी को दूर भगाने के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक विशेष अभियान के रूप में लोगों को दवाइयां खिलाई जाएगी. इस अभियान के तहत दवाईयां खिलाने के लिये कुल 730 बूथ बनाया गया है जिसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्र सहित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र व अन्य केंद्र को निर्धारित किया गया है. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. इसके अलावा 11 फरवरी 2025 से सहिया के माध्यम से डोर टू डोर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. उपायुक्त मने इस कार्यक्रम को भी सफल बनाने के लिए जन-जन तक इसकी प्रचार करते हुए लोगों तक जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया.
जिन्हें दवा नहीं खिलाना है
2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती माताएं तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति.
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं एमओआईसी उपस्थित रहे.