न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा नगर परिषद शहर की बड़ी आबादी क्षेत्र के लिए को कचरों के बीच रख कर बीमार करने को आमदा है. नगर परिषद की इस मनमानी से लोग खासे परेशान हैं. सिमडेगा नगर परिषद, शहर के गुलजार गली में, जो एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है, यहां हर दिन शहर का सारा कचरा लेकर डंप करती है. जिससे यहां कचरो का अंबार लगता जा रहा है. अब कचरो का अंबार लगेगा तो, जाहिर सी बात है इससे बदबू भी पैदा होने लगेगी. कचरे के इस बदबू से आसपास के लोग काफी परेशान हैं और बीमार होने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इस कचरे की बदबू से उन्हें सांस की बीमारी आदि की समस्या उत्पन्न होने लगी है. जिससे गुलजार गली में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गुलजार गली की ललिता देवी का कहना है कि कचरे की बदबू से उन्हें सांस की बीमारी होने लगी है. वहीं संजीव हजारली नामक व्यक्ति ने कहा कि कचरे से कभी कभी इतनी बदबू होती है कि अपने घर में खाना खाना भी मुश्किल हो जाता है.
नगर परिषद के द्वारा फेंका गया यह कचरा हवा के साथ उड़कर सड़क किनारे मौजूद खेत आदि में भी जा रहा है. जिससे खेतों को भी काफी नुकसान होने लगी है. साथ ही नगर परिषद जहां कचरा डंप कर रहा है, वहीं बगल में साप्ताहिक बाजार भी लगाए जाते हैं, और उसे आसपास में कई ऐसे संस्थान में जहां लगातार लोगों का आना-जाना लगा रहता है. यही नहीं कचरा जहां डंप किया जा रहा है, उसके ठीक पीछे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम भी है जहां छोटे-छोटे बच्चे सुबह और शाम खेलने के लिए आते हैं. लेकिन कचरा के इस बदबू से लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय निवासी सह कांग्रेस नेता प्रदीप केशरी ने कहा कि नगर परिषद अगर इसका हल नहीं निकलेगा तो वह मुहल्ले वालों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन भी करेंगे.
लोगों की इस समस्या को लेकर जब नगर परिषद के सिटी मैनेजर आकाश डेविड से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा इसे कचरा ट्रांसमिशन स्टेशन बनाया जा रहा है. मतलब शहर का कचरा हर दिन यहां इकठ्ठा कर उसे पैक कर दूसरे जगह भेजा जाएगा. नगर परिषद के सिटी मैनेजर का कहना है की एक महीने के अंदर यहां से सारे कचरो को हटा लिया जाएगा और यहां कचरा ट्रांसमिशन प्लांट विधिवत शुरू कर दिया जाएगा.
अब नगर परिषद कब यहां कचरा ट्रांसमिशन प्लांट बैठाएगा और कब यहां रहने वाले लोगों को इस कचरे की बदबू से निजात मिलेगी. यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन तब तक तो यहां के निवासियों को इस कचरे के बदबू के साथ ही अपने जीवन को बिताना मजबूरी होगी.