आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बिरसा सांस्कृति भवन में संपन्न हुआ. उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक कोडरमा श्री पुरूषोत्तम कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अविनाश पुरेंदु की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ. पुलिस उपाधीक्षक और जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोग आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं. उन्होंने मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों पर शांतिपूर्ण रूप से इबादत करें. अंचल स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया . जिलेवासियों से अपील है कि मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाने एवं सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करें.
उन्होंने ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने, तय मार्ग एवं समय पर जुलुस को निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही. इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से उत्पाद अधीक्षक श्री सुजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद रहे.